Top Freelancing Jobs In India 2023 : 10वीं 12वीं पास घर बैठे फ्रीलांसिंग से कमाए ₹40 से ₹50 हजार रूपए महीना

 Top Freelancing Jobs In India 2023 : अगर आप भी ऑनलाइन घर पर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज के हमारे इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप अपने घर पर बैठकर केवल स्मार्टफोन का यूज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, फिर चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आप किसी भी कक्षा में पढ़ते हो. बस आपको जरूरत है एक स्मार्टफोन और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की।



आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि Freelancing क्या होता है? Freelancing को हम एक तरह से Work-From-Home भी कह सकते हैं. इसमें आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जिस काम को करने के आपको पैसे मिलते हैं. इसमें आपका काम स्थाई नहीं होता। आइए अब विस्तार से जानते हैं 5 Best Freelancing Jobs In India(2023) के बारे में।

Content Writing से कमाएं पैसे!

अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो Content Writing आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा होगा. इसमें आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उसके द्वारा दिए गए टॉपिक पर रिसर्च करके उसके बारे में एक लेख तैयार करते हैं. यह लेख किसी यूट्यूबर के लिए YouTube Video Script व किसी वेबसाइट के लिए आर्टिकल के रूप में हो सकता है। कंटेंट राइटिंग करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Graphics Design से कमाएं पैसे!

अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति है और किसी चीज को Visuals के रूप में अच्छी तरीके से दूसरे लोगों को समझा सकते हैं, तो Graphic Designing आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है. क्योंकि यह इंडस्ट्री इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर इंडस्ट्री है. इसमें आप आसानी से घर पर बैठकर 25 से 30 हजार प्रति महीना कमा सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए आपको Adobe Photoshop, Adobe Illustrator जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग टूल्स को सीखना होगा. इसके बाद आप किसी Freelancing वेबसाइट पर जाकर किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम कर सकते हैं. इस काम में Logo Designing, Flayers Designing, Banners, YouTube Thumbnails ऐसी बहुत सी चीजें आती हैं।

Web Development से कमाएं पैसे!

आज के समय में Web Developers की काफी कमी है. इस इंडस्ट्री में बहुत अच्छा स्कोप है. इस इंडस्ट्री में नौकरियां बहुत है, लेकिन उनको करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. ऐसी मैं वेब डेवलपमेंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस काम को करने के लिए आपकी Java, Python, PHP और JavaScript जैसी Programming Languages पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। अगर आप इन Programming Language को अच्छी तरीके से सीख लेते हैं और एक अच्छी गुणवत्ता वाले वेब डेवलपर बन जाते हैं, तो इससे आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Digital Marketing से कमाएं पैसे

इस श्रंखला में हम डिजिटल मार्केटिंग को कभी नहीं भूल सकते क्योंकि यह आज के समय में और भविष्य में भी सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्किल्स में से एक है क्योंकि पहले के समय में कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए TV Ads, Newspaper, Billboards आदि चीजों का इस्तेमाल करती थी।

लेकिन आज के समय में यह कार्य सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए हो जाता है जिसके लिए कंपनियों को ऐसे स्किल्ड लोगों की जरूरत है जो यह काम कर सकें Digital Marketing को आप यूट्यूब से बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं।

आप Content Strategist, SEO And SEM Specialist, E–Mail Marketing Specialist And Social Media Marketing Specialist आदि सभी Roles पर किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम सकते हैं जिससे आप आसानी से 50 से 1 लाख रूपये महीने तक कमा सकते हैं इस काम को भी आप घर पर बैठकर अपने स्मार्टफोन पर लैपटॉप के जरिए कर सकते हैं।

Blockchain Development से कमाएं पैसे

Online Frauds से बचने के लिए प्रत्येक IT Company अधिक से अधिक संख्या में ब्लॉकचेन एक्सपर्ट्स को रखती है जिससे वह अपने यूजर्स के डाटा को Secure रख सकें। Blockchain Expert बनने के लिए आपको Large Core Basis, Cryptography, Open Source Projects आदि सभी चीजें कैसे कार्य करती हैं इसकी जानकारी होना आवश्यक है।


ब्लाकचैन डेवलपमेंट में करियर बनाने के लिए आप PG Diploma In Blockchain Development, Blockchain Technology Management, PG Certificate In Blockchain Technology जैसे Courses कर सकते हैं। इसमें आपको शुरुआत में आसानी 4 से 7 लाख रुपए सालाना तक कमा सकते हैं। इन सभी चीजों में आपको सबसे पहले एक अच्छी और इन डिमांड स्किल सीखनी होगी. आप अपनी उस स्किल को जितना बेहतर करेंगे उतना ही आप अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते चले जाएंगे और अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।






Post a Comment

Previous Post Next Post